About
Author/founder
मेरा नाम नरेंद्र कुमार है और मैं जिला एटा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं। मैंने अपनी पढ़ाई एम ए तक की है और मैं Central govt me govt employee हूं। जॉब के साथ–साथ मै ब्लॉगिंग करता हूं। Mental health एक स्वस्थ शरीर के लिए एवं सफल जीवन के लिए बहुत ही महत्त्वूर्ण है। मुझे सेल्फ हेल्प और मोटिवेशनल books पढ़ने का बहुत ही शौक है। इसलिए बुक्स के द्वारा या इंटरनेट के जरिए मुझे जो भी महत्त्वूर्ण जानकारी प्राप्त होती है और यदि वह आप लोगों के लिए लाभप्रद है तो मैं उसे अपनी वेबसाइट www.nkmentalhealth.com के द्वारा share करता हूं।
धन्यवाद।